रिक्शे वाले से IAS तक

रिक्शे वाले से IAS तक IAS Topper Interview in Hindi दोस्तों हम आपके साथ शेयर कर रहे है IAS Topper Interview in Hindi | रिक्शे वाले से IAS तक . India की सबसे कठिन समझे जाने वाला Exam है IAS हज़ारो students कई साल तक IAS की तयारी करते हैं और असफल रहते है . Govind Jaiswal ji ने IAS Exam पहले ही attempt में 47 वि rank के साथ Clear किया. Govind Jaiswal ji का बचपन वनारस के छोटे से घर में बीता. उनके पिता एक रिक्शा चलाते थे . एक कमरे के घर में वह अपने माता पिता और ३ बहनो के साथ रहते थे . उनके घर में न तो पढ़ाई का कोई माहौल था , न ही सुविधा . उनके घर में कोई भी पड़ा लिखा नहीं था . अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए बचपन से ही Govind जी ने tuition पढना शुरू कर दिया . पर उस समय तक उन्हें IAS बनना है ये सोचा भी नहीं था . एक दिन वह अपने घर के पास में बच्चो के साथ खेलते हुए, उनमे से एक लड़के के घर में चले गए . वाह उस लड़के पिता ने इनसे कहा ” तेरी हिम्मत कैसे हुई हमारे घ...