एयरेटल लाया 1 साल तक फ्री 4G डाटा ऑफर

एयरेटल लाया 1 साल तक फ्री 4G डाटा ऑफर

 दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB डाटा निःशुल्क देने की पेशकश की है। 

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है और इस दौरान जिनका मोबाइल फोन अभी एयरटेल नैटवर्क पर नहीं है और यदि वे एयरटेल 4जी सेवा को अपनाते हैं तो 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB डाटा निःशुल्क दिया जाएगा जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रुपए होगा। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है। उसने कहा कि इसके लिए ग्राहक को 345 रुपए का प्रीपेड पैक लेना होगा जिसके तहत फ्री स्थानीय और एसटीडी कॉल के साथ ही 4GB डाटा दिया जाएगा जिसमें 3GB डाटा निःशुल्क होगा। ऑल माय प्लान इनफीनिटी प्लान्स के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने 3GB डाटा निःशुल्क मिलेगा।  

कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास नया 4जी हैंडसेट हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 549 रुपए के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डाटा मिलेगा जिसमें 3GB डाटा निःशुल्क होगा। इसी तरह से 799 रुपए के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 8GB डाटा मिलेगा और उसमें भी 3GB डाटा निःशुल्क होगा।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

जब भी आए बुरा वक्‍त, याद रखें ये 5 बातें, सबकुछ झेल जाएंगे