मोदी की ये 5 योजनाएं आपका जीवन कर देंगी आसान, जानें, कैसे उठाएं फायदा
मोदी की ये 5 योजनाएं आपका जीवन कर देंगी आसान, जानें, कैसे उठाएं फायदा
साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के अलावा भी कई योजनाओं की शुरुआत की, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। हालांकि नोटबंदी से अभी जनता को परेशानी हो रही है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि अगले साल इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा। आप भी मोदी सरकार द्वारा लॉन्च की गई योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपको इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह भी पता होना चाहिए कि इनके लिए आपको कैसे अप्लाई करना होगा। अच्छी बात यह है कि मोदी सरकार की लगभग सभी योजनाओं के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आज हम आपको सरकार की उन पांच प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे, जो साल 2016 के दौरान लॉन्च हुई और ये योजनाएं आपका जीवन आसान कर सकती हैं।
1. सस्ता घर लेना हुआ आसान
प्रधानमंत्री ने पिछले साल हाउसिंग फॉर ऑल मिशन की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत इस साल अब तक लगभग 7 हजार मकान बन चुके हैं, लेकिन इस योजना की दिक्कत यह थी कि स्कीम के लिए अप्लाई करना आसान नहीं था, इसलिए सरकार ने नवंबर के पहले सप्ताह में ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत की है। इसके लिए आपको करना यह है कि अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर ( सीएससी) में जाना होगा। जहां आप अपने आधार कार्ड के आधार पर सस्ते घर (अफोर्डेबल) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. कारोबार करना हुआ आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश का युवा रोजगार के लिए भटकने की बजाय रोजगार दे, इसके लिए वह कई स्कीम्स लॉन्च कर चुके हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री ने स्टार्ट-अप इंडिया की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत स्टार्ट-अप्स खोलने वाले युवाओं को सरकार सपोर्ट करती है। इस साल प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को नोएडा में स्टैंड-अप इंडिया स्कीम लॉन्च की। इस स्कीम के तहत कारोबार खोलने पर 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है। अगर आप इस स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। https://www.standupmitra.in/Login/Register
3. युवाओं को आसानी से मिलेगा रोजगार
युवाओं में स्किल डेवलप करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने पहली बार मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप का गठन किया किया है। इस मिनिस्ट्री के दूसरे फाउंडेशन डे के मौके पर प्रधानमंत्री युवा योजना लॉन्च की गई। इस स्कीम का मकसद 7 लाख युवाओं को एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग देना है। यह ट्रेनिंग 50 एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर, 500 आईटीआई, 300 स्कूल, 2200 हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से दी जाएगी।
4. गैस कनेक्शन मिलना हुआ आसान
देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिनको आसानी से गैस कनेक्शन नहीं मिल पाता था, लेकिन इस साल मई में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई। जिसका मकसद 1.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन देना है। अगर आप भी उज्जवला योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इच्छुक परिवार की महिला सदस्य को निर्धारित आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा कराना होगा। अभी यह स्कीम केवल बीपीएल परिवारों के लिए है।
5. एजुकेशन के लिए पाएं ब्याज मुक्त लोन
अगर आपको अपनी योग्यता से आईआईटी में दाखिला मिल गया है, लेकिन फीस के लिए पैसा नहीं है तो मोदी सरकार ने एक बेहतरीन योजना शुरू की है। मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम विद्यालक्ष्मी है। इस स्कीम के तहत आर्इआईटी स्टूडेंट्स को फीस के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन दिया जाता है। अगर आप इस स्कीम के तहत लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर सकते हैं। https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
Comments
Post a Comment