अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा
अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा
अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया है, लेकिन पैसा न होने के कारण अपना स्टार्ट-अप शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान न हों। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो आपके स्टार्ट-अप पर आसानी से पैसा लगा सकती हैं। इन कंपनियों को वेंचर कैपिटल फंड (वीसीएफ) फर्म्स कहा जाता है। ये कंपनियां आपके आइडिया की पड़ताल करेंगी और यदि उन्हें आपके आइडिया में पोटेंशियल दिखता है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। ऐसी कुछ फर्म की पहचान स्मॉल इंडस्ट्रीज बैंक ऑफ इंइिया (सिडबी) की स्टार्ट-अप मित्र योजना के तहत की गई है और सिडबी की वेबसाइट पर इन फर्म के बारे में बताया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन कौन सी वेंचर कैपिटल फर्म्स किस सेगमेंट के लिए आपको पैसा दे सकती है।
आईटी से जुड़े बिजनेस के लिए कौन दे रहा है पैसा
यदि आप कोई आईटी स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं तो कई ऐसी फर्म हैं, जो आपको आसानी से पैसा दे
सकती हैं। सिडबी के मुताबिक आईटी स्टार्ट-अप को आइडिया स्प्रिंग कैपिटल, एक्सफिनिटी टैकनोलॉजाइस फंड, यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर्स, वेंचरईस्ट टीनेट, सीएसआईआर टेक आदि कंपनियों द्वारा फंड दिया जाता है।
ये कंपनियां आईटी बेस्ड आइडिया पर इन्वेस्ट करती हैं। यदि आपके पास आइडिया है तो इन सभी फर्मों की वेबसाइट हैं, जहां आप फर्म और उसकी शर्तों के बारे में जान सकते हैं।
एग्री बिजनेस स्टार्टअप के लिए ये कंपनियां दे रही हैं पैसा।
अगर आप एग्री बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कई वेंचर कैपिटल फर्म केवल एग्री बिजनेस के लिए पैसा देती हैं। बंगलौर की फर्म कैपअलैप एग्री बिजनेस पर इन्वेस्टमेंट करती है। इसके अलावा ओमनीवोर पार्टनर्स इंडिया, सीफ इंडिया एग्री बिजनेस फंड द्वारा एग्री बिजनेस स्टार्ट-अप को फंड किया जाता है। सीफ द्वारा अब तक 33 देशों में एग्री बिजनेस स्टार्ट-अप्स को पैसा दिया जा चुका है। सीफ अब भारत पर फोकस कर रही है। सीफ सहित सभी फर्म्स में फाइनेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप इन फर्म की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
एनर्जी सेक्टर के स्टार्ट-अप्स को ऐसे मिलेगा पैसा
एनर्जी सेक्टर के स्टार्ट-अप्स को ऐसे मिलेगा पैसा अगर आप एनर्जी सेक्टर में स्टार्ट-अप लगाना चाहते हैं तो कई वेंचर कैपिटल फर्म आपको सपोर्ट कर सकती हैं। आइए जानते हैं, कौन-कौन से वेंचर कैपिटल फर्म एनर्जी सेक्टर में इन्वेस्टमेंट कर रही हैं। सिडबी की स्टार्टअप मित्र योजना के तहत जिन फर्म की पहचान की गई है, उनमें इनफ्यूस कैपिटल फंड, केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड, कर्नाटक सेमीकंडक्टर वेंचर कैपिटल शामिल है। इन कंपनियों, उनकी शर्तों के बारे में उनकी वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है।
सोशल वेंचर के लिए ये कंपनियां दे रही है पैसा
अगर आप कोई सोशल वेंचर शुरू करना चाहते हैं तो कई वेंचर कैपिटल फर्म आपके वेंचर पर पैसा लगा सकती हैं। सिडबी के अनुसार, स्मृद्धि फंड, महाराष्ट्र स्टेट सोशल वेंचर फंड, अंकुर कैपिटल फंड द्वारा सोशल वेंचर के लिए फंड दिया जाता है। फंड के लिए आप इन फर्म्स की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं
हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स के लिए यह कंपनी देती हैं पैसा
सिडबी के अनुमान के मुताबिक , भारत में हेल्थकेयर स्टार्ट-अप्स की बहुत संभावनाएं हैं और कई इस सेक्टर में कई स्टार्ट-अप्स आ भी रहे हैं। सिडबी के मुताबिक, ये स्टार्ट-अप्स की बहुत संभावनाएं हैं और कई इस सेक्टर में कई स्टार्ट-अप्स आ भी रहे हैं। सिडबी के मुताबिक, ये स्टार्ट-अप्स फाइनेंस के लिए सब्रे पार्टनर्स, स्प्रिंग हेल्थकेयर इंडिया फंड, वेंचरईस्ट लाइफ फंड कंपनी से संपर्क कर रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए इन कंपनियों की वेबसाइट देखी जा सकती है।
Comments
Post a Comment