अमीर बनने से रोकती हैं ये 8 गलतियां, जानि‍ए क्‍या करें

अमीर बनने से रोकती हैं ये 8 गलतियां, जानि‍ए क्‍या करें

सफलता, शोहरत और पैसा, हर इंसान की कोशिश रहती है कि उसे यह तीनों चीजें मिल जाए। लेकिन जाने-अनजाने कुछ ऐसी आदतें या गलतियां आपके साथ चलती हैं, जो आपके सफल और अमीर बनने की राह में बाधा बनती हैं।   सेल्‍फ मेड करोड़पति‍ स्‍टीव सीबोल्‍ड का कहना है, यह माना जाता है कि‍ हर व्‍यक्‍ति‍ को पैसा कमाने और अमीर बनने का मौका मि‍लता है। अब सवाल यही है कि‍ क्‍या आप अमीर बन सकते हैं या नहीं? आइए जानते हैं ऐसी 8 आदतें जो सक्‍सेस की राह में बाधा बनती हैं..
1. जरूरत से ज्‍यादा खरीदना 
अगर आप अपनी जरूरत से ज्‍यादा का सामान लेते हैं, तो आप कभी अमीर नहीं हो सकते। सेल्‍फ-मेड करोड़पति‍ ग्रांट कारडोन ने लिखते हैं, ‘‘मैं तब तक अपनी पहली लग्‍जरी वॉच या कार नहीं खरीद पाया, जब तक मुझे बि‍जनेस और इन्‍वेस्‍टमेंट्स से आमदनी नहीं हुई। करोड़पति‍ होने के बाद भी मैं टोयोटा कैमरी में चलता हूं।’’ 
2. दूसरों के सपनों का पीछा करने की गलती
अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको वही करना चाहि‍ए जि‍से आप सच में करना चाहते हैं। सेल्‍फ मेड करोड़पति‍यों पर पांच साल तक रि‍सर्च करने के बाद थॉमस सी. कार्ले ने कहा, ‘‘कई लोग दूसरों के सपनों का पीछा करने की गलती करते हैं।’’ उन्‍होंने लि‍खा, ‘‘जब आप दूसरों के सपनों को जीना शुरू करते हैं तो आप आप अपने चुने गए प्रोफेशन से खुश नहीं रहते।’’
3. चुनौती स्‍वीकार नहीं करते 
अगर आप अमीर, सफल या जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अनिश्‍चि‍तता या चुनौती के लि‍ए तैयार रहना चाहि‍ए। अमीर लोग आमतौर पर अनि‍श्‍चि‍तता में खुद को आरामदायक स्‍थि‍ति‍ में पाते हैं।
4. सेविंग पर देते हैं ज्‍यादा जोर
 पैसा बढ़ाने के लि‍ए सेविंग बेहद जरूरी है। लेकि‍न, जब आप केवल सेविंग पर फोकस करते हैं तो इनकम को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते हैं जबकि‍ अमीर व्‍यक्‍ति‍ इनकम बढ़ाने पर ज्‍यादा फोकस करता है। सीबोल्‍ड ने लि‍खा, ‘‘सेविंग स्‍ट्रैटजी के बारे में ज्‍यादा चिंता नहीं करनी चाहि‍ए। वहीं, अगर आप अमीर व्‍यक्‍ति‍ की तरह सोचना शुरू करते हैं तो आप पैसे खत्‍म होने की चिंता बंद कर पैसा कैसे बढ़ाना है, इस पर फोकस करेंगे।’’
अभी तक इन्‍वेस्‍ट करना शुरू 
नहीं कि‍या ज्‍यादा पैसा कमाने का सबसे अच्‍छा तरीका इन्‍वेस्‍ट करना है। जि‍तना जल्‍दी आप इन्‍वेस्‍ट करना शुरू करते हैं उतना ही आपके लि‍ए बेहतर होगा। रमि‍त सेठी ने न्‍यू यार्क टाइम्‍स बेस्‍टसेलर कि‍ताब ‘I Will Teach You to Be Rich’ में लि‍खा, ‘‘करोड़पति‍ अपनी घरेलू इनकम का औसतन 20 फीसदी हर साल इन्‍वेस्‍ट करते हैं।
 नि‍श्‍चि‍त पेमेंट पर नि‍र्भर रहना 
आमतौर पर लोग टाइम के हि‍साब से पैसा कमाने का वि‍कल्‍प चुनते हैं जबकि‍ अमीर व्‍यक्‍ति‍ नतीजों के आधार पर पैसा कमाने के वि‍कल्‍प को चुनता है और यह मूल रूप से सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड रहता है। सीबोल्‍ड ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि‍ ये लोग वर्ल्‍ड क्‍लास परफॉर्मर नहीं होते लेकि‍न यह अमीर होने का सुरक्षि‍त तरीका है। अमीर बनने का सबसे फास्‍ट तरीका सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयमेंट है।’’
7. पहले खर्च और बाद में सेविंग 
अगर आप अमीर होना चाहते हैं तो पहले खुद पर खर्च करें। सेल्‍फ-मेड करोड़पति‍ डेवि‍ड बैच ने लि‍खा है, ‘‘आमतौर पर लोग प्रत्‍येक डॉलर की इनकम पर पहले मकान मालि‍क, क्रेडि‍ट कार्ड कंपनी, टेलीफोन कंपनी, सरकार आदि‍ को पैसे देते हैं। खर्च करने और बचे हुए पैसे को बचाने की जगह अपनी सेविंग करें। आपको अपनी इनकम का कम से कम 10 फीसदी सेविंग के लि‍ए रखना चाहि‍ए।’’
8. यह सोचना कि‍ आप अमीर नहीं हो सकते 
सीबोल्‍ड ने लि‍खा है, ‘‘आमतौर पर लोगों यह मानते हैं कि‍ अमीर व्‍यक्‍ति‍ केवल कि‍स्‍मत वाले ही बन सकते हैं। सच यह है.कि‍ कैपि‍टलि‍स्‍ट देशों में प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति‍ के पास अमीर बनने का अधि‍कार है अगर आप बनना चाहते हैं। खुद से पूछना शुरू करें कि‍ मैं क्‍यों नहीं?’’ 

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

जब भी आए बुरा वक्‍त, याद रखें ये 5 बातें, सबकुछ झेल जाएंगे