सिर्फ 99 रुपए के खर्च में लाखों कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

अगर आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो जरूरी है कि इसका फायदे के लिए इस्‍तेमाल हो। इसके लिए यह भी जरूरी है कि आपके पास आइडिया हो। अगर आपके आइडिया है, फिर तो चांदी है।  क्‍योंकि इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे तरीके हैं,  जो आपको घर बैठे कमाई करा सकते हैं। ऐसे ही एक आइडिया के बारे में हम आपको बताते हैं,  जिसके जरिए सिर्फ 99 रुपए में आप घर बैठे एक बार में लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह आसान सा लगने वाला बिजनेस इंटरनेट के जरिए किया जा सकता है।
वेबसाइट रजिस्टर्ड कराएं और पैसे कमाएं 
पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में वेबसाइट बनाने का काम खूब चल रहा है। -    छोटा-बड़ा कारोबारी हो या कोई संस्थान, सब सब अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं। -    यहां तक कि लोग अपनी अपनी निजी वेबसाइट्स भी बनवा रहे हैं। -    इसके लिए सबसे पहले हमें एक डोमेन नेम बुक कराना -    डोमेन नेम एक तरह का ऐसा रजिस्ट्रेशन है, जिसके बाद दुनिया भर में आपके नाम की कोई और वेबसाइट नहीं बन सकती। -    कई वेबसाइट्स पर आप ऑनलाइन डोमेन नेम बुक करा सकते हैं। -    इसका कम से कम खर्च 99 रुपए है। लेकिन, जिस नाम से अपना डोमेन बुक कराना चाहते हैं,  वो उपलब्धल होना चाहिए। - बस यहीं से आपका कमाई का आइडिया ढूंढ़ सकते हैं।

13 साल के अक्षित ने कमाए 30 लाख 
-    नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के अक्षित मित्तल ने डोमेन नेम बुक कराकर अपनी वेबसाइट शुरू की। -    वेबसाइट का नाम था, ऑड-इवन डॉट कॉम। -    टैक्सी प्रोवाइड कराने वाली एक कंपनी ने अक्षित को इसी साल ऑफर किया कि वह अपनी वेबसाइट उन्हें बेच दें। - -    आखिरकार दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई और 30 लाख रुपए में अक्षित वेबसाइट बेचने को तैयार हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

जब भी आए बुरा वक्‍त, याद रखें ये 5 बातें, सबकुछ झेल जाएंगे