जब भी आए बुरा वक्‍त, याद रखें ये 5 बातें, सबकुछ झेल जाएंगे

जब भी आए बुरा वक्‍त, याद रखें ये 5 बातें, सब कुछ झेल जाएंगे
जिदंगी एक ऐसी रेस है जहां सफलता और असफलता हमेशा एक साथ चलती है। कुछ लोग जीवन की असफलताओं को झेलकर आगे निकल जाते हैं, जबकि कुछ लोग उसी में फंसकर अपने जीवन को घोर नाकामी के दलदल में धकेल लेते हैं। हालांकि दुनिया भर के सफल लोगों को मानें तो बुरे वक्‍त के बार अच्‍छा वक्‍त जरूर आता है, लेकिन बुरी परिस्थितयों हमें धैर्य रखने की जरूरत होती है। कई बार हम यही धैर्य नहीं रख पाते। नतीजा ये होता है कि हमारा आत्‍मविश्‍वास कमजोर हो जाता है। जब भी बुरा दौर आए याद रखें कुछ बातें... दुनिया के जाने-माने स्‍टॉक इन्‍वेस्‍टर वॉरेन बफे के मुताबिक, बुरे वक्‍त को झेलने के कुछ रूल्‍स होते हैं। अगर आप उन रूल्‍स को फॉलों करते तो आप बुरे दौर से जरूर उबर जाएंगे और एक दिन सफलता की नई ऊंचाई छुएंगे। आइए हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बताते हैं, जिनका ध्‍यान बुरे.वक्‍त में जरूर रखना चाहिए 

बात-1 दर्द और नाकामी दोनों जिदंगी का हिस्‍सा हैं।   क्‍या होगा इससे यह बात आपको मुश्किल हालात में भी टूटने नहीं देगी। 
बात-2 हर बुरे वक्‍त की तरह यह वक्‍त भी गुजर जाएगा।   क्‍या होगा इससे आप उस हालात को अासानी से झेल जाएंगे।
बात नंबर-3 चिंता करने और ज्‍यादा सोचने से कुछ भी नहीं बदला जा सकता है।   क्‍या होगा इससे आप अपनी नाकामी को भूला कर अगले काम में पूरे जोश से लग जाएंगे।
बात नंबर-4 आपके जख्‍म आपकी ताकत हैं कमजोरी नहीं   क्‍या होगा इससे आप हताशा की जगह असफलता मिलने पर और आत्‍मविश्‍वास से भर जाएंगे।
बात-5 जो लिखा है वह होकर रहेगा ठहरो मत बढ़ते रहो   क्‍या होगा इससे आप में निगेटव सोच हावी नहीं होने पाएगी।.

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग