Jio के साथ बिजनेस का मौका, ऐसे बनिए कंपनी के डिस्‍ट्रीब्यूटर

अनलिमिटेड डाटा पाने के अलावा आप रिलायंस जियो के साथ बिजनेस भी कर सकते हैं। जियो अब भी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर और रिटेलर बनने का मौका दे रही है। आप कंपनी के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बनकर ठीक-ठाक इनकम कर सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए आपको कंपनी के क्राइटेरिया पर खरा उतरना पड़ेगा। डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बनने की जानकारी कंपनी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है। हम आपको उसी के आधार पर बता रहे हैं कि जियो के डिस्‍ट्रीब्‍यूटर कैसे बनें।
ऐसे करें अप्‍लाई 

  • सबसे पहले आपको जियो की वेबसाइट partnercentral.jioconnectडॉटकॉम पर जाना होगा। 
  • आपको जियो डिस्‍ट्रीब्‍यूटर और रिटेलर बनने का वाले तीन बार दिखाई पड़ेंगे।   
  • यहां आपको डिस्‍ट्रीब्‍यूटर या रिटेलर के बार दिखाई पड़ेंगे।   यहां आपको आईएम इंटरस्‍टेड पर जाना होगा। 
  • वहां आपको पूरी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद जियो की आपसे संपर्क करेगी।
अगर जियो की टीम कॉन्‍टैक्‍ट नहीं करे तो यहां करें फोन 
अगर आपने फॉर्म फिल कर दिया और कुछ दिनों के भीतर मेल या फोन नहीं आए तो आप अपनी रिक्‍वेस्‍ट का स्‍टेटस भी जान सकते हैं। अगर आप जियो का फोन यूज करते हैं तो 1988 पर फोन करें और जियो के ग्राहक नहीं हैं तो 18009801988 पर फोन करें। यही नहीं आप care@jio.com पर मेल भी कर सकते हैं। यहां आपको जरूरी जानकार मुहैया करा दी जाएगी।   आप 1800-889-9999 पर भी फोनकर के भी ज्‍यादा जानकारी ले सकते हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई 
जियो का डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बनने के लिए आपको डिस्‍ट्रीब्‍यूशन बिजनेस में पहले से होना जरूरी है। अगर आपके पास किसी फेमस ब्रांड की डिस्‍ट्रीब्‍यूशनशिप है तो अप्‍लाई कर सकते हैं।

और कौन सी चीजें जरूरी 
जियो की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा आपके पास जरूरी इन्‍फ्रास्‍टक्‍चर और फाइनेंस भी होना चाहिए। साथ ही मार्केट में अच्‍छी पकड़ और रिटेलर्स के साथ अच्‍छा रिलेशन भी होना चाहिए।

बिना वेरिफिकेशन के नहीं होगा सिलेक्‍शन 
अगर आप सच में जियो की डीलरशिप पाना चाहते हैं तो आपको ऊपद दी गई शर्तों को पूरा करना होगा। क्‍यों आपको डीलरशिप देने से पहले जियो की लोकल सेल्‍स टीम का अप्रूवल जरूरी होगा। बिना लोकल सेल्‍स्‍ टीम के अप्रूवल के आप डीलरशिप हासिल नहीं कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा