ये आदमी सिर्फ पत्तियां ही नही खा जाता है पूरा पेड़

पंजाब प्रांत के गुजरांवाला निवासी 50 वर्षीय महमूद अहमद हर दिन भोजन के अलावा पेड़ की शाखाएं और पत्तियां खाते हैं। उनके मुताबिक उनका परिवार पहले गरीब था।
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान में एक आदमी ऐसा है, जो पिछले 25 साल से पेड़ की शाखाओं और पत्तियों को खाकर अपनी पेट-पूजा करता है। पंजाब प्रांत के गुजरांवाला निवासी 50 वर्षीय महमूद अहमद हर दिन भोजन के अलावा पेड़ की शाखाएं और पत्तियां खाते हैं। उनके मुताबिक उनका परिवार पहले गरीब था। वह घोड़ा गाड़ी चलाते हैं। जब रास्ते में उन्हें भूख लगती थी तो वह पेड़ की शाखाएं और पत्तियां चबाने लगते थे। इससे उनका रास्ता कट जाता था। लेकिन फिर वह उसे खाने लगे और आदत बन गई। अब वह रोजाना छह सौ पाकिस्तानी रुपये कमाते हैं, लेकिन आदत लग गई तो पत्तियां खाने पर विवश हो जाते हैं। डॉक्टर भी उनसे हैरान हैं क्योंकि अभी तक इस आदत का प्रतिकूल असर उनके स्वास्थ्य पर नहीं पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा