...जब अक्षय कुमार को देख बेकाबू हुईं पुलिसवालियां !


दिल्ली के पीवीआर थिएटर में उस समय मज़ेदार दृश्य हो गया जब खिलाड़ी अक्षय कुमार को अपने बीच देखकर महिला पुलिस कांस्टेबल सेल्फ़ी खींचने के लिए बेकाबू हो गई. दरअसल अक्षय कुमार, तापसी पन्नू की आगामी फ़िल्म 'नाम शबाना' के प्रमोशन के लिए यहां आए थे.
साल 2015 में आई फ़िल्म 'बेबी' में तापसी पन्नू के छोटे किरदार की कहानी को कहती इस फ़िल्म में तापसी एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रही हैं और अक्षय 'बेबी' वाले रोल में ही हैं.
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए फ़िल्म की स्टारकास्ट ने इसे दिल्ली पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों के साथ देखने का प्लान बनाया. लेकिन अपने बीच अक्षय को पाकर महिला पुलिसकर्मी बेहद खुश हो गई.
वहां पुलिस के बीच ही अक्षय के साथ सेल्फ़ी लेने के लिए होड़ लग गई और सीनियर महिला पुलिस कर्मियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
बड़ी मुश्किल से अक्षय महिला पुलिस की उतावली भीड़ के बीच से बाहर निकले और फिर सभी ने फ़िल्म देखी. फ़िल्म के बाद अक्षय ने इस प्यार का शुक्रिया कहा और थोड़ी देर के लिए टूटे डिसिप्लिन को नज़रअंदाज़ करने की बात कही !!

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा