मामा-भांजी की अजब प्यार की गजब कहानी, थाने जाकर कर ली शादी

समस्तीपुर में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। मामा को भांजी से प्यार हो गया, समाज की डर से वह शादी से मुकरने लगा। भांजी की शिकायत पर दोनों की मंदिर में शादी करवा दी गई। 
बिहार के समस्तीपुर में एक अजीब शादी का मामला सामने आया हैं। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में मामा और भांजी ने शादी कर ली है। इस चर्चा से पूरे गांव सकते में है। रिश्तों की मर्यादा भूले इस प्रेमी युगल ने सामाजिक दबाव से बचने के लिए पुलिस स्टेशन का सहारा लिया। 
जानकारी के मुताबिक प्रेमी मामा राम बालक रेलवे में हैदराबाद में नौकरी करता है और अपने साथ रिश्ते में भांजी पूजा को वहां अच्छी पढाई के लिए अपने साथ ले गया था लेकिन दोनों के बीच कब प्यार हो गया इसका उन्हें भी पता ही नहीं चला।
इसी बीच प्रेमी मामा रामबालक की शादी परिवार वालो के द्वारा कहीं और तय कर दी। इस बात की जानकारी जब पूजा को हुई तो तिलक की रस्म के दिन उसने अपने प्रेमी मामा के घर जाकर उससे काफी मिन्नत की लेकिन बात बनते नहीं देख विभूतिपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। 
लड़की की सूचना के बाद दोनों परिवार को थाना पर बुलाया गया। और फिर दोनों परिवार की सहमति से पुलिस की मौजूदगी में थाना परिसर स्थित मंदिर में मामा भांजी की शादी 19 अप्रैल को हिन्दू रीति रिवाज से करवा दी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा