टेस्ट में फेल हुआ बाबा रामदेव का आंवला रस, सेना की कैंटीन में बिक्री पर बैन

 कारोबार की दुनिया में पैर पसार चुके योग गुरु बाबा रामदेव को सोमवार को बड़ा झटका लगा. योग गुरु के पतंजलि आयुर्वेद कंपनी का आंवला रस एक टेस्ट में फेल हो गया जिसके बाद सेना ने इसकी बिक्री पर रोक लगा दी. सेना ने योग गुरु की कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है.
यह आंवला रस एक प्रयोगशाल के परीक्षण पर खरा नहीं उतरा जिसके बाद सीएसडी ने यह कदम उठाया.
वहीं योग गुरू रामदेव द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने संपर्क करने पर कहा कि उसका आंवला रस एक औषधीय उत्पाद है और यह पूरी तरह से सेवन योग्य है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद का आवंला रस का पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी, कोलकाता में परीक्षण किया गया. परीक्षण ‘विफल’ होने पर कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया के तहत सीएसडी ने इस उत्पाद के एक बैच विशेष की ब्रिकी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा