लोगों को सिखाएं कैशलेस ट्रांजैक्शन करना, सरकार 5 हजार रुपए महीना तक देगी
पिछले साल नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार लगातार कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में जुटी हुई है। इसके लिए सरकार ने BHIM ऐप समेत कई पहल शुरू की हैं। इन पहल के जरिए आम आदमी न सिर्फ कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दे सकता है, बल्कि खुद भी इंसेंटिव हासिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार की तरह ही आंध्र प्रदेश सरकार ने भी कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर पर पहल की है। इस पहल के जरिए न सिर्फ आप कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, बल्कि हर महीने 5 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ये पैसे आपको सिर्फ कैशलेस ट्रांजैक्शन सिखाने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए देगी। ये काम आप अपने स्मार्टफोन की मदद से आंध्र प्रदेश सरकार की ऐप के जरिए कर सकते हैं।
इस ऐप के जरिए होगी इनकम
आंध्र प्रदेश सरकार लगातार कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने की जुगत में जुटी है। इसी के तहत राज्य सरकार ने एक ऐप APPurse लॉन्च किया किया है। इस ऐप के जरिए आप पेटीएम समेत सभी ई-वॉलेट को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य कैशलेस ट्रांजैक्शन ऐप भी आपको इस एक ऐप में ही मिल जाएंगी।
APPurse में 15 अलग-अलग ऐप को एक ही जगह रखा गया है। इससे आपको अलग-अलग ऐप इंस्टॉल नहीं करना होगा और कम स्टोरेज में आपका हर काम हो जाएगा।
ऐसे होगी इनकम
आंध्र प्रदेश सरकार के APPurse ऐप के जरिए हर महीने 5 हजार रुपए कमाने के लिए आपको कैशलेस ट्रांजैक्शन की खातिर लोगों को जागरूक करना होगा। ये काम आपको इस ऐप पर ही करना होगा। ऐप में एक ‘इंसेंटिव’ नाम का सेक्शन बना हुआ है। इसके मुताबिक आम लोग कैशलेस ट्रांजैक्शन अवेयरनेस प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। सेक्शन के मुताबिक यहां आपको ट्रेनिंग देनी होगी और प्रति ट्रेनिंग आपको 15 रुपए मिलेंगे। इन ट्रेनिंग सेशन के जरिए आप महीने में 5 हजार रुपए कमा सकते हैं।
ऐसे करें रजिस्टर
ट्रेनिंग देने के लिए आपको ऐप पर खुद को रजिस्टर करना होगा। यहां आपको आधार नंबर समेत अपना एड्रेस और अन्य बैंक डिटेल्स भी देनी होगी। हालांकि इस ऐप पर वही लोग रजिस्टर कर सकेंगे, जो आंध्र प्रदेश में रहते हों। रजिस्टर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। इसमें अर्बन कंज्यूमर ट्रेनिंग, मर्चेंट ट्रेनिंग, कंज्यूमर और अर्बन मर्चंट ट्रेनिंग जैसी कई कैटेगरी शामिल हैं। यहां आपको कंज्यूमर और मर्चेंट्स को मोबाइल वॉलेट और अन्य बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करना सिखाना होता है।
BHIM आधार पे ऐप भी देता है इंसेंटिव
अगर आप आंध्र प्रदेश से नहीं हैं, तो BHIM आधार ऐप आपके लिए एक्स्ट्रा इनकम कमाने का मौका दे सकती है। केंद्र सरकार ने रेफरल और कैश स्कीम भी लॉन्च की है। इसके तहत आप किसी को भी आधार पे ऐपर रेफर कर पैसा कमा सकते हैं।
Comments
Post a Comment