1 लाख लोगों के लिए 3 करोड़ के इनाम, भारत का सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन
मल्टीनेशनल प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म डेलॉइट भारत में एक बहुत बड़ा कोडिंग कॉम्पिटीशन आयोजित कर रही है। कंपनी के मुताबिक, यह भारत का सबसे बड़ा कोडिंग कॉन्टेस्ट है। इसमें आपको बेस्ट कोडर ऑफ इंडिया का टाइटल मिल सकता है। कुल 3 करोड़ रुपए के इनाम बांटे जाएंगे। इस कॉन्टेस्ट को कई कंपनियां स्पॉन्सर कर रही हैं, इसलिए इसमें हिस्सा लेने पर टॉप आईटी कंपनियों के बीच आपकी पहचान बनेगी। भारत के सबसे बड़े कोडिंग कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए आपको सर्टीफिकेट भी मिलेगा। उम्मीद है कि इस कॉम्पिटीशन में करीब 2 लाख कोडर हिस्सा लेंगे।
1 लाख को मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता के चैंपियन को 2.5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। कुल प्राइज मनी 3 करोड़ रुपए है। इसमें कई कैटेगरी हैं, जिनमें परफॉर्म करने वाले अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे। चैंपियन, रनर अप, फास्टेस्ट Finger, ओवरऑल रैफरल विनर, टॉप 5 रैफर रनर अप, लैंग्वेज विनर, डेली लीडरबोर्ड टॉपर सहित टॉप 5000 परफॉमर्स को पहचान के साथ - साथ अवॉर्ड मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कुल छोटे बड़े 1 लाख इनाम हैं।
कई कैटेगरी हैं
इसमें कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ओपन कॉन्टेस्ट, ई कॉमर्स रिटेल कॉन्टेस्ट, मशीन लर्निंग टेस्ट, डाटा साइंस टेस्ट, बॉट चैलेंज टेस्ट, डेव ऑप्स टेस्ट, डेव ऑप्स टेस्ट, आईवोटी टेस्ट, बिग डाटा एनालेटिक्स, आईबीएम वाट्सन, बी द गीक, सॉफ्टवेयर फ्रेम वर्क / आर्किटेक्चर, एंड्रॉइड टेस्ट और बीट द लीडर जैसी कैटेगरी में आप कम्पीट कर सकते हैं।
नामी कंपनियां कर रही हैं स्पॉन्सर
डेलॉइट के साथ इंफोसिस, आइरिस, एबीबी, आईबीएम, असेंचर, वोडाफोन, इंडिया मार्ट, जियो सहित करीब 57 कंपनियां इसे अलग अलग तरह से स्पॉन्सर कर रही हैं। इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो आप कंपनी की नजरों में आ जाएंगे। हो सकता है आपको बाद में वहां जॉब करने का भी मौका मिल जाए।
तीन लेवल होंगे
इसमें तीन लेवल होंगे- ईजी, मीडियम और एक्सपर्ट। जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करते हैं सभी लेवल आपके लिए ओपन हो जाएंगे। पार्टिसिपेट पर क्लिक करते ही आपके सामने चैलेंज आ जाएगा। हर टेस्ट केस के लिए बराबर अंक होंगे। सभी टेस्ट केस के कुल अंक 100 होंगे। हर प्रॉब्लम के लिए दो अटेंप्ट मिलेंगे और दोनों में से जिसका भी स्कोर ज्यादा होगा उसे फाइनल स्कोर में जोड़ा जाएगा। बीट द लीडर कॉन्टेस्ट 25 मई 2017 को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 3 जून 2017 को रात को 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगा।
यहां करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आपको टेकगिग डॉट कॉम पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पर कॉम्पिटीशन में किस तरह का होगा और उसकी तैयारी कैसे करनी है उसकी सारी जानकारी दी हुई है। कोड ग्लैडिएटर्स 2017 के लिंक को क्लिक करें।
1 लाख को मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता के चैंपियन को 2.5 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। कुल प्राइज मनी 3 करोड़ रुपए है। इसमें कई कैटेगरी हैं, जिनमें परफॉर्म करने वाले अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे। चैंपियन, रनर अप, फास्टेस्ट Finger, ओवरऑल रैफरल विनर, टॉप 5 रैफर रनर अप, लैंग्वेज विनर, डेली लीडरबोर्ड टॉपर सहित टॉप 5000 परफॉमर्स को पहचान के साथ - साथ अवॉर्ड मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कुल छोटे बड़े 1 लाख इनाम हैं।
कई कैटेगरी हैं
इसमें कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। ओपन कॉन्टेस्ट, ई कॉमर्स रिटेल कॉन्टेस्ट, मशीन लर्निंग टेस्ट, डाटा साइंस टेस्ट, बॉट चैलेंज टेस्ट, डेव ऑप्स टेस्ट, डेव ऑप्स टेस्ट, आईवोटी टेस्ट, बिग डाटा एनालेटिक्स, आईबीएम वाट्सन, बी द गीक, सॉफ्टवेयर फ्रेम वर्क / आर्किटेक्चर, एंड्रॉइड टेस्ट और बीट द लीडर जैसी कैटेगरी में आप कम्पीट कर सकते हैं।
नामी कंपनियां कर रही हैं स्पॉन्सर
डेलॉइट के साथ इंफोसिस, आइरिस, एबीबी, आईबीएम, असेंचर, वोडाफोन, इंडिया मार्ट, जियो सहित करीब 57 कंपनियां इसे अलग अलग तरह से स्पॉन्सर कर रही हैं। इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि अगर आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो आप कंपनी की नजरों में आ जाएंगे। हो सकता है आपको बाद में वहां जॉब करने का भी मौका मिल जाए।
तीन लेवल होंगे
इसमें तीन लेवल होंगे- ईजी, मीडियम और एक्सपर्ट। जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करते हैं सभी लेवल आपके लिए ओपन हो जाएंगे। पार्टिसिपेट पर क्लिक करते ही आपके सामने चैलेंज आ जाएगा। हर टेस्ट केस के लिए बराबर अंक होंगे। सभी टेस्ट केस के कुल अंक 100 होंगे। हर प्रॉब्लम के लिए दो अटेंप्ट मिलेंगे और दोनों में से जिसका भी स्कोर ज्यादा होगा उसे फाइनल स्कोर में जोड़ा जाएगा। बीट द लीडर कॉन्टेस्ट 25 मई 2017 को दोपहर 12 बजे शुरू होगा और 3 जून 2017 को रात को 11 बजकर 59 मिनट पर खत्म हो जाएगा।
यहां करें रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आपको टेकगिग डॉट कॉम पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस पर कॉम्पिटीशन में किस तरह का होगा और उसकी तैयारी कैसे करनी है उसकी सारी जानकारी दी हुई है। कोड ग्लैडिएटर्स 2017 के लिंक को क्लिक करें।
Comments
Post a Comment