Latest News

पार्टी में इस अंदाज में दिखीं शाहरुख की बेटी, देखें बैश के PHOTOS

क्रिसमस पार्टी में मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिखीं सैफ की बेटी, सामने आईं Photos

क्रिसमस पार्टी में मिस्ट्री ब्वॉय के साथ दिखीं सैफ की बेटी, सामने आईं Photos


GF को मनाने रोड पर फूट-फूटकर रोया BF, नहीं मानी तो और बढ़ा ड्रामा




सरेआम लड़की को टॉर्चर होता देख रहे थे लोग, वजह जान रह जाएंगे हैरान




जानिए कैसे पड़े जनवरी से दिसंबर तक के नाम, हर नाम के पीछे है खास कारण


महीने के नामों को तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि महीनों के यह नाम कैसे पड़े। जनवरी से लेकर दिसंबर तक के महीनों के नाम के पीछे कोई न कोई कारण है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, किस तरह पड़े अंग्रेजी कैलेंडर के महीनों के नाम-

जनवरी

रोमन देवता जेनस (जानूस) के नाम पर वर्ष के पहले महीने जनवरी का नामकरण हुआ। मान्यता है कि जेनस के दो चेहरे हैं। एक से वह आगे तथा दूसरे से पीछे देखता है। इसी तरह जनवरी के भी दो चेहरे हैं। एक से वह बीते हुए वर्ष को देखता है तथा दूसरे से अगले वर्ष को। जेनस को लैटिन में जैनअरिस कहा गया। जेनस जो बाद में जेनुअरी बना जो हिन्दी में जनवरी हो गया। 
next



टरनेट पर जानलेवा Post से छाया था ये लड़का, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर आपने कई लोगों को फेमस होते देखा होगा। कोई अपने लुक्स की वजह से चर्चा पाता है तो कोई अपने टैलेंट की वजह से। लेकिन आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसने अपने अजीबोगरीब स्टेटस की वजह से एक समय पुरे इंटरनेट को हैरान कर दिया था।फोटोज के अलावा स्टेटस पर भी नजर डालिए...

मीना बॉय, द हैंडसम हल्क ( Hendsum hulk ) के नाम से फेसबुक पर अनुज मीना नाम के इस लड़के ने अपना प्रोफाइल बनाया था। ये लड़का ना सिर्फ अजीबोगरीब पोज में फोटोज शेयर करता था, बल्कि उसके साथ कैप्शन भी ऐसे डालता था कि किसी को भी हंसी आ जाए। इस लड़के की इंग्लिश के साथ हिंदी भी लाजवाब थी। कुछ ही समय में ये लड़का इंटरनेट सेंसेशन बन गया था। देखते ही देखते मीना बॉय के नाम से कई पैरॉडी अकाउंट खुल गए। लोगों ने इस लड़के की फोटोज एडिट कर पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए। अपना मजाक उड़ता देख, इस लड़के ने अपना रियल अकाउंट बंद कर दिया। लेकिन आज भी मीना बॉय के नाम से कई फेक एकाउंट्स चलते हैं। लोग इन पर शेयर किए गए फोटोज को काफी पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि रियल मीना बॉय की फोटोज में सिर्फ अनुज की फोटोज के साथ कैप्शन लिखा हुआ है। जबकि फेक प्रोफाइल्स पर उसकी फोटो को कई नामी-गिरामी पर्सनालिटी के साथ दिखाया जाता है।














Comments

Popular posts from this blog

भारत में एक ऐसी जगह जहां मर्दों की लगती है बोली…( Jigolo / Call Boy )

नाम राशि से जानिए इस साल किसी स्त्री-पुरुष का कैसा रहेगा प्रेम प्रसंग

अगर आपके पास है बिजनेस आइडिया तो ये कंपनियां देंगी पैसा