धुलागढ में हुर्इ हिंसा की घटना स्थानीय समस्या, साम्प्रदायिक हिंसा नहीं : ममता बॅनर्जी का झूठापन
धुलागढ में हुर्इ हिंसा की घटना स्थानीय समस्या, साम्प्रदायिक हिंसा नहीं : ममता बॅनर्जी का झूठापन
गुजरात दंगल में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेक वर्ष कष्ट देनेवाले अब ममता बॅनर्जी के विरोध में मुंह नहीं खोलते, यह ध्यान में ले ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि, हावड़ा जिले के धुलागड में कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई है और इसे ‘‘स्थानीय समस्या’’ बताया।
राज्य सचिवालय पर उन्होंने संवाददाताओंं से कहा, ‘यह छोटी-मोटी बात है। यह स्थानीय समस्या है। वह साम्प्रदायिक समस्या नहीं थी। मैं पुलिस के बयान के साथ हूं।’
मुख्यमंत्री ने आज दिन में धुलागढ में किसी प्रकार का दंगा होने से इनकार किया था और आरोप लगाया था कि, सोशल मीडिया पर ‘‘गलत सूचना’’ दी जा रही है। ममता ने कहा, ‘‘पिछले १५ दिनोंं से सोशल मीडिया ऐसी घटना पर गलत सूचना दे रही है, जो हुई ही नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘समाचार दिखाते अथवा देते हुए किसी को गैर-जिम्मेदारी से काम नहीं करना चाहिए। यदि वाकई कुछ हुआ है, तो आपको (मीडिया) उसे दिखाने का पूर्ण अधिकार है, परंतु मुझे लगता है कि, घटनास्थल पर जाकर देखना चाहिए।’
ममता की यह टिप्पणी आने से पहले, सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल कहा था कि, धुलागढ़ हिंसा में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
https://www.hindujagruti.org/hindi/news/91073.html
Comments
Post a Comment