Real Hindi Story
नरेन्द्र मोदी की सफलता का रहस्य – Narendra Modi Success Story
नरेन्द्र मोदी : अद्भुत व्यक्तित्व – Life of Narendra Modi
नाम – नरेन्द्र दामोदरदास मोदी| जन्म – 17 सितम्बर 1950| वर्तमान में सबसे चर्चित व्यक्ति| नरेन्द्र मोदी वाकई में एक लीडर है और उनके सामने सारी मुसीबतें कमजोर पड़ जाती है| यह उनका व्यक्तित्व ही है जिसके कारण आज वह भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister ) है और विश्व की निगाहें उन पर टिकी हुयी है| नरेन्द्र मोदी भारत के ज्यादातर व्यक्तियों के आदर्श बन गए है और उनके व्यक्तित्व की खूबियों का परिक्षण करके हम भी अपने व्यक्तित्व को उत्तम बना सकते है क्योंकि यह हमारा व्यक्तित्व एंव चरित्र ही होता है जो हमें सफल बनाता है|
तो आईये जानते है कि क्या है नरेन्द्र मोदी की सफलता का राज़:-
Success Mantra of Narendra Modi
मेहनत (Hardwork):-
नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की सफलता का सबसे बड़ा राज यही है कि वह बहुत ज्यादा मेहनत करते है| चुनाव के समय वह केवल 3-4 घंटे ही सोते थे एंव प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह 18 घंटे कार्य करते है| मेहनत से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है एंव सफलता के सारे रास्ते खुल जाते है| यह मोदी की मेहनत ही है जिसके कारण एक चाय बेचने वाला आज भारत का प्रधानमंत्री है|
आत्मविश्वास (self-confidence):-
Narendra Modi में गज़ब का आत्मविश्वास है| वह मुसीबतों से नहीं डरते और हमेशा प्रेरित एंव उत्साहित रहते है| आत्मविश्वास वहीँ होता है जहाँ किसी भी प्रकार का कोई “डर” नहीं होता|
सही समय पर सही निर्णय (Right Decision at Right Time):-
Modi की टाइमिंग गज़ब की है एंव वे प्रत्येक अपना प्रत्येक decision सही समय पर लेते है| Decision जितना महत्वपूर्ण होता है उसकी timing भी उतनी ही महत्वपूर्ण होती है| Narendra Modi ने शपथ समारोह में सभी देशों के प्रमुखों को बुलाकर सही टाइम पर सही decision लिया| मोदी ने हवाई वादे नहीं किये एंव उनकी सरकार के पहले बजट में भी इसी बात पर जोर दिया गया कि सबसे पहले अधूरी योजनाओं को पूरा किया जायेगा| मोदी निरंतर अपने सांसदों के साथ मीटिंग करते है एंव उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय संसद में बिताने, काम पर ध्यान देने एंव फालतू बयानबाजी से बचने की सलाह देते है|
व्यवहारकुशलता एंव पहनावा :-
Modi की वाणी बुलंद है एंव उनके पास गज़ब की बोलने की कला है| Modi जब जनता के सामने बोलते है तो वे जनता की बात करते है और तेज आवाज से बोलते है एंव वे जब विदेशों के प्रमुखों के साथ बातचीत करते है तो बड़े आराम एंव शांतिपूर्ण तरीके के साथ बातचीत करते है|
Modi जहाँ भी जाते है वहां के हो जाते है| Modi जहाँ भी जाते है वहां की बात करते है, अगर वे राजस्थान जाते है तो राजस्थान की विशेषताओं की बात करते है एंव अगर वो नेपाल जाते है तो नेपाल की खूबसुरती की बात करते है| इसलिए उस क्षेत्र के लोगों को Modi अपने लगते है|
Modi अपने पहनावे पर विशेष ध्यान देते है एंव इसीलिए आज वे स्टाइल आइकॉन बन गए है एंव मार्केट में उनके स्टाइल के कपड़ों की विशेष डिमांड है|
सकारात्मक एंव आशावादी (Positive Thinking):-
Modi सकारात्मक सोच रखते है एंव आशावादी बनने की सलाह देते है| वे एक motivational गुरु की तरह बात करते है एंव दूसरों को प्रेरित करते रहते है| वे कार्य को सकारात्मक रूप से शुरू करते है एंव उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देते है| Modi आलोचनाओं की परवाह नहीं करते एंव आलोचनाओं को मुंह तोड़ जवाब देते है| वे जानते हैं कि अगर आलोचनाओं में दम नहीं है, तो वो आलोचना उनके लिए फायदेमंद हैं क्योंकि इससे बिना किसी खर्च के उनका प्रचार होता हैं|
रचनात्मक सोच (Creative Thinking):-
Modi रचनात्मक रूप से सोचते है (Creative thinking) एंव रचनात्मकता को बढ़ावा देते है| वे हमेशा समस्याओं का समाधान, creative ideas के द्वारा करते है| उन्होंने www.mygov.nic.in website launch की ताकि वे जनता से सीधे जुड़ सकें एंव जनता के महत्वपूर्ण सुझाव उन्हें प्राप्त हो सके| Modi के चुनाव प्रचार का मुख्य साधन social media थी एंव यह उनकी creative thinking को दर्शाता है |
भारत की बात करते है (India First):-
Narendra Modi अपनी पार्टी से ज्यादा भारत (India First) की बात करते है जो उन्हें अन्य पार्टियों के नेताओं से अलग बनाता है| नरेन्द्र मोदी जानते है कि अगर भारत मजबूत हुआ तो उनकी पार्टी स्वत: मजबूत हो जाएगी, लेकिन अन्य पार्टियों ने इस बात को नहीं समझा और उन्हें इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ा| नरेन्द्र मोदी ने अपनी पार्टी को इस तरह से पेश किया है कि जनता के सामने उनसे अच्छा कोई विकल्प नहीं रहा |
परिवर्तन को अपनाते है :-
अगर इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की तुलना करें तो उनमे सबसे बड़ा फर्क यह था कि कांग्रेस ने अपना वही पुराना तरीका अपनाया एंव जनता की भावनाओं को समझ नहीं सकी लेकिन मोदी यह समझ गए कि जनता विकास चाहती है न की धर्म की राजनीती इसलिए Narendra Modi ने अपनी किसी भी रैली में धर्म सम्बन्धी बात नहीं की|
सबको साथ लेकर चलते है :-
Modi का यह मंत्र “सबका साथ, सबका विकास” (SABAKA SATH, SABAKA VIKAS) आज अमेरिका को भी पसंद आ रहा है| मोदी हमेशा से ही सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते रहते है| हमेशा यह देखा गया है कि जब भी नयी सरकार बनती है तो मंत्री पद को लेकर हमेशा कोई न कोई मतभेद देखने को मिलते है लेकिन आज Modi की सरकार में आपस में कोई मतभेद नहीं है जबकि कुछ वर्षों पूर्व बीजेपी में ही एक साथ कई मतभेद देखने को मिलते थे| Modi की एक खास बात यह भी है की मतभेदों को बाहर आने से पूर्व ही वे उन्हें सुलझा देते है|
10. अनुशासन (Discipline ) :-
Modi की जब से सरकार बनी है वे एक Professional CEO की तरह कार्य कर रहे है एंव अपने सांसदों की निरंतर class ले रहे है एंव उन्हें सख्त हिदायत दे रहे है कि सांसद, संसद की कार्यवाही में भाग ले एंव समय पर संसद पहुंचे| यह उनका अनुशासन ही था कि वे दिन में एक साथ 4-5 रैलियां करते थे एंव 18-20 घंटे मेहनत करते थे|
11. शारीरिक सक्षमता:-
मोदी एक फिट नेता है एंव वे इतनी ज्यादा मेहनत करने के बावजूद कभी भी थके हुए नहीं लगते| वे हमेशा आत्मविश्वास(Confidence) से भरे हुए रहते है एंव उनका energy level कभी कम नहीं होता|
पढ़िए:
Quote #1 Pradhan Sevak
मैं आपसे वादा करता हूँ – अगर आप 12 घंटे काम करेंगे, तो मैं 13 घंटे काम करूंगा| अगर आप 13 घंटे काम करेंगे, तो मैं 14 घंटे काम करूंगा| अगर आप 14 घंटे काम करेंगे, तो मैं 15
घंटे काम करूंगा| क्योंकि मैं इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रधानसेवक हूँ
Quote #2 Hard Work
कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, उससे तो संतोष मिलता है | नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #3 Dream
कुछ बनना है, ऐसा सपना मत देखो| बल्कि कुछ करके दिखाना है ,ऐसा सपना देखो |नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #4 Self Confidence
हर किसी के पास एक गुण जरुर होता है – और वो है आत्मविश्वास| अगर आप को विश्वास है, तो आप निश्चित रुप से कुछ भी कर सकते है| अगर विश्वास ही नहीं तो कुछ नहीं हो सकता |नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #5 Mentality
मन कोई समस्या नहीं होती, समस्या तो आप की मानसिकता होती है |नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #6 Struggle
मेरा संघर्ष, एक फाइल में भी जान डाल देता है|
Quote #7 Politics
मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि एक मिशन है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #8 Consistency
जो निरंतर चलते रहते है, वही बदले में मीठा फल पाते है| सूरज की अटलता को देखो गतिशील, चमकदार और लगातार चलने वाला, जो कभी ठहरता नहीं, इसलिए आगे बढ़ते रहो|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #9 Serving The Nation
समाज की सेवा करने का अवसर ,हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #10 Karma
मेरे लिए काम करने का अवसर मिलना सौभाग्यपूर्ण बात है| और मैं उसमे अपनी जान डाल देता हूँ – जो अगले अवसर के द्वार खोल देता है|
Quote #11 Success
इच्छा + स्थिरता = संकल्पसंकल्प+कड़ी मेहनत =सफलता |नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #12 Think Positive
जितना अधिक आप मेरे ऊपर कीचड़ फेकेंगे, उतना अधिक कमल खिलेगा|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #13 Riligion
मेरे लिए धर्म का मतलब, अपने काम के प्रति निष्ठावान होना है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #14 Strong Way
आप मुझे एक मजबूत सरकार दीजिये, मैं आपको मजबूत भारत दूंगा|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #15 Desh Bhakti
मुझे देश के लिए मरने का अवसर नहीं मिला – लेकिन जीने का मिला है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #16 Be Fearless
डरते वो है, जो अपनी छवि के लिए मरते है| मैं तो हिन्दुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ, इसलिए किसी से नहीं डरता|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #17 Democracy
एक गरीब परिवार का बेटा, आज आपके सामने खड़ा है – यही लोकतंत्र की ताकत है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #18 Power
हम में से हर एक के पास आग की तरह आगे बढ़ने की ताकत है| तो क्यों ना इस शक्ति का इस्तेमाल किया जाये|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #19 Thinking
हमारा दिमाग कभी मुश्किलें पैदा नहीं करता – बल्कि वो तो हमारी सोच के कारण पैदा होती है|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #20 Mission
मेरे जीवन में मिशन सब कुछ है, पर महत्वकांक्षा कुछ भी नहीं| अगर मैं नगर निगम का भी अध्यक्ष होता, तो भी मैं उतनी ही मेहनत से काम करता जितना सी.एम. या पी.एम. होते हुए करता हूँ|नरेन्द्र मोदी – Narendra Modi
Quote #21 Attitude
हमारे अन्दर दो तरह के इन्सान है – अच्छा और बुरा | आप जिस पर फोकस करेंगे, वैसे ही बन जायेंगे |
Comments
Post a Comment