Marketing on Facebook and Watsapp
क्या आप भी सोशल मीडिया के द्वारा लोगो के बीच आपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है ?? अगर हाँ , तो फिर आपके लिए यह ब्लॉग सही है ! हमारे पास है लगभग 1०० लोगो की एक प्रशिक्षित टीम जो आपके ब्रांड / सर्विस को फेसबुक , वाट्सअप तथा ट्विटर के द्वारा लोगो के मध्य मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करती है , जिससे मार्केट में आपकी या आपके उत्पाद , कंपनी या संस्था की पहचान बढ़ती है। example आप अपनी फेसबुक I'D पर कुछ पोस्ट करते है , तो हमारी 1०० लोगो की टीम आपके पोस्ट को लिखे करेगी , कमेंट करेगी तथा पब्लिक में Share करेगी , इस तरह से आपकी पोस्ट को लगभग 2 लाख लोग प्रतिदिन देख पाएंगे। इसी तरह से वाट्सएप्प और ट्विटर पोस्ट को लिखे और फॉलो किया जाता है ! कुल मिलकर अगर आपको हमारी 1०० लोगों की टीम फेसबुक , वाट्सएप्प और twiter पर follow करती है तो आपको प्रतिदिन 25०००० फेसबुक यूजर ,5००० वाट्सएप्प no , और 1०,००० twiter देख पाएंगे ! शुल्क : 2०० रूपया प्रतिदिन / 1००० रुपया प्रतिमाह / 6००० रुपया प्रतिवर्ष For More detail contact...