Posts

Showing posts from November, 2016

Economical " Surgical Strike " Of PM Narendar Modi

Image
8 नवम्बर  2016  को रात 8 बजे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के  नाम संबोधन करते हुए 500 और 1000 रूपए के नोट पर प्रतिबंध लगा दिया , जिससे सम्पूर्ण देश में खलबली मच गयी , खासकर विरोधी राजनैतिक पार्टियों  में ! जिसमे "तृणमूल कांग्रेस पार्टी " ( पश्चिम बंगाल ) की मुखयमंत्री " ममता बनर्जी और दिल्ली के ( आम आदमी पार्टी ) के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल को सबसे अधिक परेशानी हुई ! जंहाँ एक ओर  ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द अपना फैसला वापस लेने की सलाह दे डाली, वंही दूसरी ओर अरविन्द केजरीवाल को प्रधानमंत्री का प्रोजेक्ट ही समझ में नहीं आया !! कई राजनैतिक पार्टियाँ प्रधानमंत्री के इस आकस्मिक फैसले का विरोध कर रही थी तो वंही दूसरी ओर गरीब जनता इस दिन को त्यौहार के रूप में मना रही थी ! एक सर्वे के मुताबिक प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद देश चार भागों में विभाजित हो गया ! 1. राजनैतिक पार्टियां एवं उनके कार्यकर्त्ता  इसमें  देश के 10% लोगों  को माना जाता है जो प्रधानमंत्री के फैसले का विरोध कर रहे है , ...